ट्रांसफर के बाद ऑफिस आए ईओ 35 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

नगर परिषद कार्यालय में रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए कार्यकारी अधिकारी दीपक गोयल से पूछताछ कर?

ट्रांसफर के आर्डर के बाद सीधे ऑफिस पहुंचे नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) को हिसार विजिलेंस के डीएसपी बिजेंद्र अत्री ने 35 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। रिश्वत की राशि उनके ऑफिस कार्यालय में बने कमरे से बरामद की गई। शिकायतकर्ता ठेकेदार का आरोप है कि उसने गलियों का निर्माण किया था, मगर पेमेंट वाली फाइल पर साइन नहीं कर रहे थे। पांच प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। वहीं आरोपी कार्यकारी अधिकारी का कहना है कि उसे झूठा फंसाया गया है। उसने न कोई राशि ली और न ही उसे इसके बारे में पता था। शिकायतकर्ता स्वयं ही कमरे में अलग-अलग जगह से रुपये निकालकर लाया है।

मामला बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे का है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी दीपक गोयल चंडीगढ़ से अपने कार्यालय पहुंचे। आज ही उनकी ट्रांसफर हुई है। इसी दौरान ठेकेदार विशाल यादव अंदर गया। जिसकेबाद विजिलेंस हिसार की टीम डीएसपी बिजेंद्र अत्री के नेतृत्व में और ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार रामचंद के साथ ईओ कार्यालय पहुंची। ईओ को ठेकेदार से 35 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कार्यालय में ही बने साइड रूम से राशि बरामद की गई।
आरोप है कि ठेकेदार विशाल ने वार्ड 10, 12 और 28 में गली निर्माण का कार्य किया था। जिनकी तीन फाइलें थी और करीब 13-14 लाख की पेमेंट थी। इन फाइलों पर हस्ताक्षर के बदले ईओ दीपक गोयल पांच प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। विजिलेंस टीम की ओर से दो-दो हजार के नोट पाउडर लगाकर और सिरीज नंबर नोट करके ठेकेदार को दिए गए थे और उसी सिरीज के नोट बरामद किए गए। टीम ने उनके कंप्यूटर का रिकार्ड भी खंगाला और सीसीटीवी फुटेज भी ली। सारी कागजी कार्रवाई निपटाने के बाद ईओ को अपने साथ भिवानी लघु सचिवालय स्थित विजिलेंस कार्यालय ले गई। ईओ के रिश्वत लेते गिरफ्तार होने की सूचना से हड़कंप मच गया और अनेक पार्षद और नप अधिकारी, कर्मचारी नगर परिषद पहुंचे। विजिलेंस टीम में डीएसपी बिजेंद्र अत्री के अलावा एसआई अजीत सिंह, एसआई नरेंद्र, एएसआई रविप्रकाश, कांस्टेबल इंद्र, अजीत आदि शामिल रहे।
कार्यकारी अधिकारी दीपक गोयल सभी फाइलें रोक देते थे और कमीशन मांगते थे। मेरी बहन की शादी के दौरान जून माह में भी फाइलों पर साइन करने के बदले 46 हजार रुपये लिए थे। अब भी फाइलों पर साइन करने के बदले रुपये मांग रहे थे। पहले भी चेयरमैन को मौखिक में इस बारे में बताया था कि ईओ रुपये मांग रहा है। उस समय चेयरमैन ने ईओ को कहा भी था। जिसके बाद उस समय रुपये नहीं मांगे मगर अब फिर से मांग रहा था।
– विशाल यादव, शिकायकर्ता ठेकेदार
मैं आज चंडीगढ़ गया हुआ था। वहां ट्रांसफर ऑर्डर हुए। इसी दौरान चेयरमैन का फोन आ गया कि मुझसे भिवानी मिलकर जाना। इसी कारण मैं हिसार से भिवानी आ गया। यहां ठेकेदार विशाल का भी फोन आ गया। जिस पर उसकी दो फाइलें थी, उन पर साइन कर दिया था। एक फाइल सीएम घोषणा की थी, जिसके लिए अलग से बजट आता है। वह अनुरोध करने लगा कि अगला ईओ पता नहीं कैसा आएगा और मेरी पेमेंट फंस जाएगी। मौके पर ही जेई भी थे और सबके सामने ये बात हुई है। सीसीटीवी कैमरा भी यहां लगा है, जिसमें सारी बात रिकार्ड है। अब विजिलेंस की टीम के आने के बाद ठेकेदार स्वयं ही तकीये के नीचे और कप के बॉक्स के नीचे से रुपये निकालकर लाया जहां उसने रखे थे। मुझे झूठा फंसाया जा रहा है।
– दीपक गोयल, कार्यकारी अधिकारी
कार्यकारी अधिकारी ठेकेदार की पेमेंट संबंधित फाइलों पर साइन नहीं कर रहा था। पिछले काफी दिनों से चक्कर कटवा रहा था। ठेकेदार ने तीन-चार दिन पहले मौखिक शिकायत की। आज लिखित शिकायत की। जिसके बाद हमारी टीम ने मौके पर रेड की और कार्यकारी अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जो सिरीज नंबर के नोट शिकायतकर्ता को दिए थे, वे कार्यकारी अधिकारी के पास से बरामद कर लिए हैं।
– बिजेंद्र अत्री, डीएसपी विजिलेंस हिसार

 

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *