काका के साथ आठ सुपरहिट फिल्में देने वालीं मुमताज की ये हैं नौ और हिट फिल्में, हर किरदार कमाल

मुमताज की फिल्में

काम कभी पुरस्कार का मोहताज नहीं होता। फिल्म पुरस्कारों की खरीद-फरोख्त का मामला काफी पुराना है और अब लोग बजाय पुरस्कारों के कलाकारों की परफॉरमेंस पर ज्यादा ध्यान लगाते हैं। अपने फिल्मी करियर में मुमताज ने भले ही ज्यादा पुरस्कार ना जीते हों लेकिन उनका करियर बहुत शानदार रहा है। हिंदी सिनेमा में उनकी छवि पहले एक एक्शन फिल्मों की अभिनेत्री के रूप में बनी। उसके बाद उन्हें कैमरे से मोहब्बत हुई। और अपने समय के हर बेहतरीन अभिनेता के साथ उन्होंने जोड़ी बनाई और बोल्डनेस में भी उनका नाम रहा। पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ तो उन्होंने आठ सुपरहिट फिल्में की हैं। उनके जन्मदिन पर उनके करियर की 10 ऐसी बेहतरीन फिल्में जिन्होंने अपने वक्त में हंगामा कर दिया था।

डाकू मंगल सिंह

फिल्म : डाकू मंगल सिंह (1966)
किरदार : प्रिंसेस अरुणा

मुमताज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। उसके बाद उनका करियर भीमसेन, सैमसन, आंधी और तूफान, रुस्तम ए हिंद, राका जैसी फिल्मों से आगे बढ़ता रहा। उन्होंने लगातार 16 एक्शन फिल्मों में काम किया और उनकी छवि भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्शन फिल्म अभिनेत्री की बन गई। इसी बीच मुमताज दारा सिंह के साथ इस फिल्म में प्रिंसेस अरुणा के किरदार में नजर आईं। अब तक मुमताज का रुतबा इतना बन चुका था कि वह किसी छोटी मोटी हीरोइन के बराबर नहीं, बल्कि एक बड़ी अभिनेत्री की फीस लेती थीं। इस फिल्म में दारा सिंह ने साढ़े चार लाख रुपये लिए जबकि मुमताज की फीस भी ढाई लाख रुपये रही।राम और श्याम

फिल्म : राम और श्याम (1967)
किरदार : शांता

तापी चाणक्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दिलीप कुमार के डबल रोल के लिए जाना जाता है। हालांकि मुमताज के करियर में यह फिल्म उन फिल्मों में से एक है जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया। इस फिल्म में दिलीप कुमार और मुमताज के अलावा वहीदा रहमान, नासिर हुसैन, कन्हैया लाल जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में मौजूद रहे। मुमताज का किरदार शांता का है जिसका दिलीप कुमार किरदार श्याम के साथ नोकझोंक वाला रिश्ता है।

ब्रह्मचारी

फिल्म : ब्रह्मचारी (1968)
किरदार : रूपा शर्मा

यह फिल्म शम्मी कपूर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। शम्मी कपूर के साथ इस फिल्म में मुमताज, राजश्री, प्राण, जगदीप, सचिन और असित सेन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए। बप्पी सोनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मुमताज का किरदार रूपा शर्मा का है जो ब्रह्मचारी यानी शम्मी कपूर की प्रेमिका हैं। कहा जाता है कि इस फिल्म से ही शम्मी कपूर और मुमताज के बीच प्रेम का व्यक्तिगत रिश्ता भी पनप गया था। शम्मी कपूर मुमताज से शादी भी करना चाहते थे लेकिन मुमताज इतनी जल्दी अपना फिल्मी करियर नहीं छोड़ना चाहती थीं। जबकि शम्मी चाहते थे कि उनकी पत्नी फिल्मों में काम नहीं करेंगी।

दो रास्ते

फिल्म : दो रास्ते (1969)
किरदार : रीना

अब तक मुमताज का ओहदा फिल्मों में काफी बड़ा हो चुका था और इस फिल्म में वह राजेश खन्ना के साथ नजर आईं। इस फिल्म से उन्हें एक पूर्ण अभिनेत्री का दर्जा भी मिला। हालांकि फिल्म साइन करने से पहले इस फिल्म में मुमताज का एक छोटा सा किरदार होने वाला था लेकिन जब इस फिल्म के निर्देशक राज खोसला को मुमताज का ख्याल आया तो उन्होंने राजेश खन्ना के साथ उनके चार गाने फिल्माए। मुमताज का किरदार इस फिल्म में रीना का है जो कि राजेश खन्ना के किरदार सत्येन गुप्ता की प्रेमिका है। यह फिल्म निचली और मध्यमवर्गीय परिवारों की ऊंच नीच को दर्शाती है।

आदमी और इंसान

फिल्म : आदमी और इंसान (1969)
किरदार : रीता

बीआर चोपड़ा के निर्माण और यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए भी मुमताज को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया। इस फिल्म में मुमताज के अलावा धर्मेंद्र, सायरा बानो, फिरोज खान, रंधावा आदि कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। मुमताज का किरदार फिल्म में रीता नाम की लड़की का है जो फिरोज खान के किरदार जय सिंह उर्फ जेके की प्रेमिका है। फिल्म में भले ही कई बड़े-बड़े कलाकार हैं लेकिन मुमताज ने अपने शानदार अदाकारी के दम पर फिल्मफेयर में नामांकन पाया।
अगली स्लाइड देखें

खिलौना

फिल्म : खिलौना (1970)
किरदार : चांद

तमाम छोटे-बड़े और अलग-अलग तरह के किरदार करने के बाद मुमताज इस फिल्म में एक भावुक लड़की चांद के किरदार में नजर आईं। दर्शकों और समीक्षकों को भी एक तवायफ के किरदार में मुमताज बहुत पसंद आईं और उनके अभिनय की तारीफ भी चारों दिशाओं में हुई। फिल्म भी सुपरहिट रही और मुमताज को इस फिल्म ने दिलाया अपनी जिंदगी का पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार। मुमताज के साथ इस फिल्म में संजीव कुमार, शत्रुघन सिन्हा और जीतेंद्र मुख्य भूमिकाओं में नजर आए।

तांगेवाला

फिल्म : तांगेवाला (1972)
किरदार : पारो

जुबली कुमार राजेंद्र कुमार के भाई नरेश कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म वही गांव वालों की किसी जमीदार के साथ खेतीबाड़ी और अपने हक की लड़ाई वाले रंग में रंगी हुई नजर आई। इस फिल्म में मुमताज का किरदार पारो का है जो इस फिल्म के मुख्य अभिनेता राजेंद्र कुमार के किरदार राजू की प्रेमिका है। हालांकि, फिल्म ने बहुत बड़ा कोई नाम नहीं किया लेकिन एक मुख्य अभिनेत्री के तौर पर मुमताज ने इसमें शानदार काम किया है। इसके लिए उन्हें कोई पुरस्कार नहीं मिला मगर समीक्षकों से सराहना खूब मिली

चोर मचाए शोर

फिल्म : चोर मचाए शोर (1973)
किरदार : रेखा

बेशक अशोक राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म शशि कपूर के बेहतरीन काम के लिए जानी जाती है। लेकिन, इस फिल्म में मुमताज का किरदार भी रेखा का है जो एक अमीर लड़की है। वह शशि के किरदार विजय से प्यार करती है लेकिन उसके पिता रेखा की शादी विजय से नहीं करवाना चाहते हैं। क्योंकि, विजय अमीर नहीं है। फिर विजय कुछ इस तरह से तीन पांच करता है कि रेखा के पिता को शादी के लिए मना सके। यह बात भी गौर करने वाली है कि जब मुमताज की छवि एक एक्शन फिल्मों की हीरोइन के रूप में बनी हुई थी, उस वक्त शशि कपूर उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे। लेकिन, जब उनका नाम हुआ तो वह इस फिल्म में उनके साथ काम करने के लिए तैयार भी हो गए।आईना

फिल्म : आईना (1977)
किरदार : शालिनी आर शास्त्री
मुमताज की इस फिल्म में हालांकि राजेश खन्ना का सिर्फ स्पेशल अपीयरेंस है लेकिन फिर भी इसमें वह मुमताज के साथ ही नजर आए हैं। फिल्म में मुमताज का किरदार शालिनी आर शास्त्री का है जो एक बड़े परिवार में रहती है। परिवार बड़ा है लेकिन आमदनी कुछ नहीं है। अपने परिवार को सही ढंग से चलाने के लिए शालिनी अपनी मां की आर्थिक तौर पर मदद करती है। हालांकि, इसके लिए उसे एक सेक्स वर्कर बनना पड़ता है। यह मुमताज की अंतिम फिल्म रही। इसके बाद वह अपने परिवार पर ध्यान देने लग गईं।

आंधियां

फिल्म : आंधियां (1990)
किरदार : शकुंतला

अपने सफल करियर के लगभग दो दशक बिताने के बाद मुमताज फिल्मों से दूर हुईं और 13 साल बाद उन्होंने शकुंतला के किरदार में इस फिल्म के साथ वापसी की। इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया है। यह एक प्रेम कहानी है जिसमें मुमताज का किरदार शकुंतला शत्रुघ्न सिन्हा के किरदार दुष्यंत की प्रेमिका है। दुष्यंत के पिता नहीं चाहते कि शकुंतला की शादी दुष्यंत से हो। क्योंकि, शकुंतला एक गरीब परिवार से है। यह फिल्म इन दोनों के ही प्यार के बीच आए संघर्ष को दर्शाती है।

 

 

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *