कोरोना संक्रमण के चलते इस बार कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार में कई राज्यों के अधिकारियों की मीटिंग हुई, जो हर साल होती है। इस बार मीटिंग में यमुनानगर से डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाषचंद पहुंचे। मीटिंग में चर्चा हुई कि कांवड़ यात्रा को कैसे रोका जाए। अगर कोई चोरी-छिपे कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार पहुंचेगा तो उसे उसके ही खर्च पर वहां 14 दिन के लिए आइसोलेट किया जाएगा। साथ ही उस पर कार्रवाई भी हो सकती है।
डीजे देने और सामग्री बेचने वालों पर भी एक्शन होगा| वहीं इस बार अगर किसी ने कांवड़ यात्रा में जाने वालों को डीजे दिए तो उस उसकी दुकान सील होगी। कांवड़ यात्रा से संबंधित सामग्री बेचने वालों पर भी एक्शन होगा।
यमुनानगर के रास्ते से लाखों श्रद्धालु जाते हैं| इस बार सावन माह 6 जुलाई से शुरू हो रहा है जोकि तीन अगस्त तक चलेगा। हर साल सावन माह की शिवरात्रि पर हरिद्वार से गंगा जल लाने के लिए श्रद्धालु कांवड़ यात्रा लेकर जाते हैं। यमुनानगर के रास्ते लाखों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं।