हरियाणा में गुरुवार को 301 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15,242 पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना की वजह से तीन मरीजों की मौत हो गई। करनाल में 67 साल के बुजुर्ग और 65 साल की महिला और पंचकूला में 76 साल की महिला ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। करनाल में कोरोना की वजह से अब तक 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 243 पर पहुंच गया है। गुरुवार को 48 मरीजों को छुट्टी मिली। इसके बाद अब तक 10 हजार 547 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
गुरुवार को कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,455 पहुंच गई है। 60 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें से 41 ऑक्सीजन पर तो 19 वेंटिलेटर पर सांस ले रहे हैं। गुरुवार को प्रदेशभर में आए मरीजों की बात करें तो सोनीपत में 131, गुड़गांव में 61, करनाल में 41, झज्जर में 22, रेवाड़ी में 18, हिसार में 6, पानीपत में 6, पलवल में 4, नूंह में 4, चरखी दादरी में 3, जींद में 2, यमुनानगर में 2, सिरसा में 1 पॉजिटिव मरीज मिला है। ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो सोनीपत में 14, हिसार में 11, पलवल में 8, भिवानी में 8, नूंह में 4, पानीपत में 3 को छुट्टी मिली।
अब तक 243 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 243 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 178 पुरुष और 62 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 92, फरीदाबाद में 80, सोनीपत में 18, करनाल में 8, रोहतक और पानीपत में 7-7, हिसार में 6, रेवाड़ी में 5, झज्जर और जींद में 4-4, पलवल, अंबाला और भिवानी में 3-3, नारनौल, पंचकूला और चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।