फतेहाबाद में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। 5 दिन पहले ही अशोक मार्बल स्टोर के संचालक को गोली मारने वाले बदमाशों ने अनाज मंडी के एक अन्य व्यापारी से 10 लाख की फिरौती मांगी है। बदमाश ने घर के आगे चिट्ठी छोड़ी है और उसमें एक कारतूस भी भेजा हुआ था। पत्र में लिखा गया है कि यदि उसने 10 लाख रुपये नहीं दिए तो वे उसे या उसके बेटे को गोली मार देंगे। इस मामले की सूचना व्यापारी ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये लिखा है पत्र में
क्या हाल है राकेश सेठ, सुना है बहुत पैसा छाप रहा है। कुछ बारिश हम पर भी कर दो। लड़की की शआदी में बहुत पैसा उड़ाया, हमें तुम्हारे बारे में सारा पता है। तेरा लड़का मोनू सुबह 6.30 बजे जाता है। अगर उसे कोई गोली मार दे तो क्या करोगे इस पैसे का। तुम 8.30 बजे दुकान पर जाते हो। हम तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के बारे में सब जानते हैं।
अगर चाहते हो कि कुछ ना हो तो 10 लाख रुपये तैयार रखना। अगर तुम राजी हो तो अपने घर के ऊपर आज ही हरा झंडा लगा देना। अगर कोई होशियारी दिखाई तो अंजाम तुम अशोक मार्बल के ईश सेठी का देख चुके हो। उसने भी होशियारी दिखाई थी। अभी तो खाली कारतूस भेज रहा हूं अगली बार भर देंगे। फोन करूंगा, पैसा तैयार रखना। जगह और टाइम मैं बताऊंगा। ओके-तुम्हारा सुभचिंतक।