हरियाणा सचिवालय में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. हरियाणा सचिवालय की छठी मंजिल पर डिस्पेंसरी में कार्यरत फार्मासिस्ट कोरोना संक्रमित पाया गया है. फार्मासिस्ट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वारन्टीन कर कोरोना की जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग ने फार्मासिस्ट के संपर्क में आने वाले 8 हाई रिस्क लोगों की सूची जारी की है.
इस सूचू में 8 लोगों में दो वीआईपी लिफ्टमैन और 6 अन्य कर्मचारी शामिल हैं. सचिवालय में कोरोना संक्रमण पहुंचने के बाद ज्यादातर मंत्रियों के कार्यालय पर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई. सचिवालय में बाहरी लोगों की आवाजाही बेहद कम हुई. कर्मचारी और अधिकारी पूरी एहतियात के साथ कामकाज कर रहे हैं.