स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के मुद्दे पर बुधवार को मंत्री कंवरपाल गुर्जर की अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ स्थित उनके कार्यालय में बैठक हुई। बैठक के बाद बयान देते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि 26 जून को एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की अनिवार्यता को लेकर कोई फैसला किया जा सकता है। बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की अनिवार्यता खत्म कर दी थी लेकिन इसके विरुद्ध प्राइवेट स्कूल संचालक सरकार पर इस अनिवार्यता को खत्म न करने की मांग कर रहे हैं।
बैठक के बाद बयान देते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि निजी स्कूल जो गांवों में हैं, वे एसएलसी वाले फैसले पर बहुत प्रभावित महसूस कर रहे थे। उनका कहना था कि बहुत से बच्चे स्कूल छोड़कर जाते हैं तो वे अपनी बकाया फीस छोड़ जाते हैं। काफी संख्या में वे विधायकों से मिले थे। उनसे बातचीत करके इस संबंध में जल्द फैसला लिया जाएगा।
कंवरपाल गुर्जर ने लॉकडाउन के दौरान फीस वसूलने के मामले पर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पर कहा कि बड़े स्कूलों की आर्थिक स्थिति तो काफी अच्छी है, लेकिन बहुत सी संख्या में ऐसे छोटे प्राइवेट स्कूल हैं, जिनकी फीस भी कम है। कोर्ट को दोनों पक्षों को ध्यान में रखकर फैसला सुनाना चाहिए।