शेरगढ़ टापू यूपी बॉर्डर पर कैथल पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। चार बदमाश नहर की पटरी के कच्चे रास्ते से धूल उड़ाते हुए 9 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो गए। घटना के बाद छह घंटे तक पुलिस आसपास के गांवों में बदमाशों की तलाश करती रही और सुबह खाली हाथ करनाल से कैथल लौट गई। कैथल एसपी ने बदमाशों को एटीएम लुटेरे होने का दावा किया है। जिन्होंने पिछले दिनों कैथल में लूट की घटनाओं को अंजाम देना बताया है।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की अगुवाई में 12 जून की रात क्योड़क एसबीआई एटीएम में चोरी तथा माता गेट कैथल स्थित पीएनबी एटीएम में चोरी के प्रयास मामले में शामिल बदमाशों की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के बाद थाना कुंजपुरा जिला करनाल क्षेत्र के गांव शेरगढ़ टापू नजदीक 17 जून की रात नाकाबंदी किए थे। रात्रि करीब 10 बजे यूपी की तरफ से पुल के रास्ते एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी आई, जिसके केबिन में दो युवक तथा पीछे दो अन्य युवक बैठे थे। सभी मुंह ढके थे। पुलिस को देखकर अचानक गाड़ी बैक कर भागने का प्रयास किया तो उनकी तरफ बढ़ी सीआईए टीम पर आरोपियों द्वारा गोली दागी गई जिसके जवाब में पुलिस द्वारा भी एक राउंड फायर किया गया। इसके बाद संदिग्ध पुल के रास्ते वापस न जाकर नदी की पटरी से मोदीपुर गांव की तरफ भागे, जिनका पुलिस द्वारा पीछा किया गया परंतु अंधेरे व कच्चे रास्ते पर धूल उड़ने के कारण आरोपी फरार हो गए।
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की अगुवाई में टीम यूपी बॉर्डर पर नाकेबंदी लगाए थी। लेकिन 9 पुलिस वालों के बीच से चार बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। सीआईए-टू पुलिस द्वारा गांव जडौली, मुगलमाजरा, महमदपुर तथा नदी जमना में खाली पडे़ क्षेत्र में संदिग्धों की रात भर तलाश की लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा।