हरियाणा में अनलॉक-1 का 19वां दिन है। गुड़गांव में मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते शुक्रवार कसे चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में दस नए लैब टेक्नीशियन की भर्ती कर ली है। कोरोना के लक्षण आने पर संदिग्ध मरीजों को अब जांच के लिए यहां-वहां नहीं भटकना पड़ेगा। जांच रिपोर्ट भी उन्हें या तो ऑनलाइन या पीएचसी से ही हासिल हो जाएगी।
अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार से यह सुविधा शुरू हो जाएगी। अभी तक शहर में केवल सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में और सोहना व पटौदी के उपमंडल अस्पतालों में ही संदिग्धों के नमूने लेने की व्यवस्था थी। सिविल सर्जन के निर्देश पर डूंडाहेड़ा, गांधी नगर, सेक्टर-39 और वजीराबाद में सैंपलिंग के लिए बूथ लगाए हैं। इसके आस-पास रहने वाले लोग निर्धारित स्थानों पर जाकर अपने नमूने जांच के लिए दे सकेंगे। सरकारी अस्पताल की तरह स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां भी संदिग्धों की कोरोना जांच नि:शुल्क ही की जाएगी। निजी अस्पताल व लैब इसके लिए 4500 रुपये की फीस वसूल रहे हैं।