हुड्डा ने सीमा पर शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू व दूसरे सैनिकों को नमन किया

भारत और चीन सीमा पर शुरू हुए विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हुड्डा ने चीनी सेना के साथ संघर्ष में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू और सभी जवानों को नमन किया। उन्होंने शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ है।

हुड्डा ने कहा कि भारतीय सेना पर हमे पूरा भरोसा है और पूरा देश मजबूती से सेना के साथ खड़ा है। भारत की कूटनीतिक सफलताओं का भी एक स्वर्णिम इतिहास रहा है। भारत हर तरह से मजबूत है। आज दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक-दूसरे पर भरोसा जताने और एकजुटता दिखाने का वक्त है।

उन्होंने कहा कि चीन की शरारतें अब दुस्साहस में बदलने लगी हैं। गलवान घाटी से पहले भी सीमा पर कई जगह, कई बार चीन अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश करता रहा है। डोकलाम में टकराव के दौरान ही देश को उसकी चालों का अंदाज़ा हो गया था। अब उसने अपने मंसूबों को खुलकर जाहिर कर दिया है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *