फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में मंगलवार देर रात साईं कृपा धाम सोसाइटी में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में सोसाइटी के प्रधान व रिटायर्ड शिक्षक उमाशंकर की हत्या कर दी गई। आरोपी सोसाइटी में ही रहने वाले हैं। पहले दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ जिसके बाद उमाशंकर बल्लभगढ़ अस्पताल में मेडिकल करवाने गया तो उन्हें चाकूओं से गोदकर मार डाला। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद भेज दिया है, जबकि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक के भाई ने थाने में ये दी है शिकायत
- मृतक उमाशंकर के भाई पूरनमल ने थाना आदर्श नगर बल्लभगढ़ में शिकायत दी है। शिकायत में बताया है कि उसका भाई उमाशंकर शिक्षक रिटायर्ड होने के बाद बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 में स्थित साईं कृपा धाम सोसाइटी में फ्लैट लेकर रहता था। वह सोसाइटी का प्रधान बना हुआ था।
- आरोप है कि सोसाइटी में रहने वाले महेश, दीपक, मनीष सक्सेना, प्रेमकुमार, चिराग पर सोसाइटी का कुछ बकाया था। इसको लेकर वे प्रधान होने के नाते उन्हें हिसाब करने को कहते थे। इसके चलते उनका उमाशंकर के साथ कई बार झगड़ा हुआ था। इन आरोपियों में से प्रेम कुमार के खिलाफ सोसाइटी ने मुकदमा भी दर्ज करवा रखा था।