बीते 5 जून को हिसार के बालसमंद में मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को थप्पड़ और फिर चप्पल से मारे जाने का मामले में बुधवार को भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, इसके बाद जमानत मिल गई। सोनाली की गिरफ्तारी पर सेक्रेटरी सुल्तान सिंह का कहना है कि ये लोकतंत्र और आम जनमानस की जीत है। कर्मचारी यूनियन और खाप पंचायत मेरे साथ खड़ी हैं। ये उन सभी की जीत है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
बता दें कि हिसार के बालसमंद में अस्थाई मंडी में शेड बनाया जाना था, जिसे लेकर सोनाली फोगाट अपने समर्थकों व हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को लेकर बालसमंद पहुंची थी। वहां उन्होंने अपशब्द बोलने का आरोप लगाते हुए सुल्तान सिंह को पहले थप्पड़ और फिर चप्पल से मारा था। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।