हरियाणा के विद्युत तथा जेल मंत्री रणजीत सिंह 14 जून दोपहर 12:00 बजे जिला सोनीपत के गोहाना में आयोजित बिजली पंचायत में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनेंगे।
एक बयान में रणजीत सिंह ने बताया कि गोहाना के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में होने वाले इस कार्यक्रम में बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर वे पंचायत प्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ सीधा संवाद करेंगे। बिजली बिलों के बकाया को लेकर भी पंचायत प्रतिनिधियों से अलग से बातचीत की जाएगी।
रणजीत सिंह ने कहा कि इस दौरान बकाया बिलों के भुगतान के लिए ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही उपभोक्ताओं को बिजली को लेकर पेश आ रही समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका निपटान करने का प्रयास किया जाएगा।
रणजीत सिंह ने कहा कि इससे पूर्व हिसार और फतेहाबाद जिलों में भी बिजली पंचायतें आयोजित की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इन बिजली पंचायतों के सकारात्मक परिणाम आए हैं और ग्रामीणों ने उनकी अपील पर बिजली बिलों की अदायगी शुरू कर दी है।