फतेहाबाद के भूना शहर में स्थित वाल्मीकि मोहल्ले में शुक्रवार की देर रात पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में बेटे ने अपने बाप के साथ मिलकर अपने चचेरे भाई पर ईंटों से हमला कर दिया। घायल युवक को वार्डवासियों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में दाखिल करवाया, हालत नाजुक होने के कारण उसे नागरिक अस्पताल फतेहाबाद रेफर कर दिया। जहां रास्ते में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने वार्ड नंबर दो के पार्षद प्रतिनिधि बलजीत सिंह के बयान पर हमलावर पवन कुमार व उसके पिता सुरेश कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार वाल्मीकि मोहल्ले के वार्ड नंबर 5 निवासी विजय कुमार के बचपन में ही मां बाप और भाई-बहन की मौत हो चुकी थी। विजय कुमार का पालन पोषण उसके चाचा सुरेश कुमार ने किया था, मगर विजय कुमार पिछले पांच वर्षों से नशे का आदी हो गया था।
गुरुवार को विजय ने शराब पी और सुरेश तथा उसके परिवार को गालियां निकालने लगा। विजय ने जो कमाई की थी उसके पैसे वापस मांग रहा था। विजय से तंग आकर सुरेश ने पुलिस में भी उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिकायत दी थी। शुक्रवार की देर रात को भी जब विजय ने अपने चाचा सुरेश व चाची को गाली गलौज किया तो विवाद बढ़ गया।
विजय के चचेरे भाई पवन कुमार ने उस पर ईंटों से हमला कर दिया। पवन के पिता सुरेश कुमार ने विजय को बचाने की बजाय अपने बेटे पवन का साथ दिया। एक ईंट विजय के सिर में जोर से जा लगी, जिसके कारण विजय लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। वार्ड के कुछ लोगों ने तुरंत घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में दाखिल करवाया। स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत सामान्य अस्पताल फतेहाबाद रेफर कर दिया गया। जहां अस्पताल से पहुंचने से पहले ही विजय ने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह नैन ने बताया कि वार्ड नंबर 2 निवासी एवं पार्षद प्रतिनिधि बलजीत उर्फ बिट्टू के बयान पर पुलिस ने विजय के हत्यारोपी पवन कुमार व उसके पिता सुरेश कुमार के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।