सिरसा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआइए इंचार्ज इंस्पेक्टर रविन्द्र सहरावत की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर एर्टिगा कार में सवार अफीम तस्कर के कब्जे से 25 लाख रुपये कीमत की 11 किलोग्राम अफीम बरामद की है।
पकड़े गए अफीम तस्कर की पहचान दिनेश कुमार वासी गांव तुर्किया जिला मंदसोर मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपित से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपी व सप्लायर के खिलाफ थाना नाथूसरी चोपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है।
CIA इंचार्ज रविंदर सहरावत को CIA सिरसा में गुप्त सूचना मिली थी कि दिनेश कुमार वासी तुर्किया जिला मंदसौर MP अफीम तस्करी का काम करता है। आज अपनी एर्टिगा कार नंबर MP14CB 3749 सफेद रंग में अफीम की बड़ी खेप लेकर राजस्थान के रास्ते होते हुए जमाल एरिया में इंटर करेगा। अगर जमाल एरिया में नाकाबंदी की जाए तो भारी मात्रा में अफीम सहित काबू आ सकता है।
जिस पर SI सतबीर सिंह के नेतृत्व में सेम नाला जमाल पर नाकाबंदी शुरू की गई थोड़ी देर में नोहर की तरफ से एक संदिग्ध एर्टिगा कार नंबर MP 14CB 3749 आती दिखाई दी। CIA टीम ने कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार वापस घुमाने की कोशिश की लेकिन CIA टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कार चालक को कार सहित काबू कर लिया।
CIA टीम ने मौका पर राजपत्रित अधिकारी जगदीश काजला डीएसपी सिरसा को बुला लिया और उनकी हाजिरी में कार की तलाशी ली तो कार की ड्राइविंग सीट के नीचे से 2 पैकेट अफीम बरामद हुई जिसका वजन करने पर एक लिफाफा का वजन 5 किलो व एक का 6 किलोग्राम कुल 11 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपित व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपित के खिलाफ पहले भी NDPS के 2 मुकदमे दर्ज हैं। सन 2006 में आरोपी से लुधियाना में 4 किलोग्राम अफीम सहित पकड़ा गया था। 2012 में आरोपी की 2 किलोग्राम अफीम सिरसा में पकड़ी गई थी। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है। यह अफीम आरोपी द्वारा दडबी गांव के कुख्यात नशा तस्कर जयवीर को सप्लाई करनी थी। जयबीर पहले ही नशा तस्करी के मुकदमा में कोर्ट से सजा हो चुका है और जमानत पर चल रहा है। CIA टीम ने लगातार बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन के दौरान चोरी छिपे नशा की तस्करी करने वाले तस्करों पर नकेल कसी है। पुलिस अधीक्षक/ डीआईजी डॉ. अरुण सिंह ने भी टीम का हौसला बढ़ाया है।