सरजीत हत्याकांड में नामजद अमित व उसके दोस्त की कार में गोली मारकर हत्या

शहर के गढ़ी बोलनी रोड पर सोमवार को दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने दूसरी कार में सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। एक युवक जान बचाकर भागने में कामयाब हो गया। वहीं बदमाश भी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मरने वालों में गुर्जरवाड़ा के अमित और शहर के मोहल्ला अर्जुननगर निवासी गोविंद हैं। इनमें अमित वर्ष 2018 में मोहल्ला गुर्जरवाड़ा में ही हुए सरजीत हत्याकांड में नामजद है। पुलिस घटना को गैंगवार ही मानकर चल रही है। सोमवार को हत्या की वारदात के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि देर रात बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया था।

बदमाशों की कार चोरी की, नंबर बाइक का
पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपियों की संख्या तीन थी और उन्होंने वारदात में जिस कार को प्रयोग किया है वह चोरी की है। कार पर बाइक का नंबर लगा हुआ मिला है जो कि गुड़गांव का है। कार पर मिले गुड़गांव नंबर के आधार पर पुलिस ने गुड़गांव गैंग का भी इस मामले में हाथ होने की जांच कर रही है। गुड़गांव की कौशल गैंग से भी कुछ आरोपी जुड़े हुए हैं। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम गैंगवार के चलते ही दिया गया है लेकिन इसमें कौन-कौन लोग शामिल रहे इसकी भी जांच की जा रही है। हालांकि परिजनों ने शक के आधार पर कुछ लोगों के अवश्य बताए हैं।

सरजीत की हत्या से शुरू हुई थी गैंगवार
अप्रैल 2018 में शहर के मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी सरजीत सिंह की उस समय हत्या कर दी गई थी जब परिवार में कार्यक्रम था। 18 अप्रैल को हुई इस घटना में सरजीत सिंह परिवार के सदस्यों के साथ टैंट का सामान लेने के लिए जा रहा था क्योंकि उस दिन उसकी बहन का गोणा होना था जिसके लिए तैयारी की जा रही थी। घटना में सरजीत की गोली लगने के बाद मौत हो गई थी। सरजीत की हत्या का आरोप उसी के मोहल्ला निवासी विपुल उर्फ ठोलिया व अमित सहित कुल पांच लोगों पर लगा था। सरजीत की हत्या के बाद बस स्टैंड पर पार्किंग में कार्यरत सुनील उर्फ विक्की के यूपी के कारिंदे पर हमला कर दिया गया था। सुनील के चांदपुर की ढाणी स्थित घर पर भी तोड़फोड़ की थी। इसमें यूपी के कारिंदे की मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से मामला चल रहा है।

दो माह पहले जमानत पर आया था अमित
अमित इस मामले में लगभग दो माह पहले ही जमानत पर आया था। परिजनों की माने तो जमानत पर आने के बाद अमित ने अधिक मिलना जुलना भी बंद कर दिया था। सोमवार को भी किसी काम से अमित को कसौला जाना था। जिसके बाद वह अपनी कार लेकर अपने करीबी दोस्त गोविंद व उसके साथी के साथ चला था। बताया जा रहा है कि अमित ने 6 जून को अपना जन्मदिन मनाया था। जिसके लिए उसने घर पर ही कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें उसके करीबी दोस्त शामिल हुए थे। देर रात तक चले इस कार्यक्रम की वजह से रविवार को वह जा नहीं सका और सोमवार को इसी के चलते वह अपने दोस्तों के साथ रवाना हुआ था।

गढ़ी बोलनी रोड पर सोमवार शाम हुए दोहरे हत्याकांड में आपसी गैंगवार सामने आई है। मरने वाले दोनों शहर के ही रहने वाले है। एसपी नाजनीन भसीन ने बताया कि मरने वालों के नाम अमित निवासी गुर्जरवाड़ा व गोविंद निवासी अर्जुन नगर रेवाड़ी है। एसपी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीमों के अलावा संबंधित थानों की पुलिस टीमों लगी हुई है। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फरार युवक को लेकर रहस्य
कार में अमित और गोविंद के अलावा एक अन्य युवक भी था। जो कि वारदात के बाद मौके से बच निकलने में कामयाब हो गया। उक्त युवक के माध्यम से भी पुलिस बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मगर फिलहाल तो उस युवक का भी पुलिस को सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस द्वारा तकनीकी की मदद से उसकी तलाश की जा रही थी लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है। कसौला थाना प्रभारी सर्वेष्ठा ने बताया कि अभी मामले में जांच चल रही है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *