अनलाॅक-1 में मिली रियायत के बाद सोमवार से शहर के हाेटल खुल गए। संचालकों को गाइडलाइन फाॅलाे करनी होगी। हाेटलाें में एंट्री करने से पहले सेनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य है। फुल सेनिटाइजेशन के बाद ही हाेटल में कमरा दिया जाएगा। अगर आपने खाना खा लिया है ताे फिंगर बाउल सर्व नहीं हाेगा, सेनिटाइजर या हैंड वॉश का ही यूज करना हाेगा। गाइडलाइन के साथ हाेटल व रेस्टोरेंट संचालकों ने खुद काे तैयार कर लिया है।
निजी होटल के संचालक संजीव वालिया ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग के बाद कस्टमर की एंट्री हाेगी। हाेटल में कमराें और रेस्टोरेंट एरिया के सेनिटाइजेशन पर भी ध्यान दिया जा रहा है। कमराें में क्लाेथिंग मटीरियल जैसे बैड बैक कवर, टॉवल आदि काे रिमूव कर दिया गया है। कुछ होटलों को स्टाफ की कमी भी झेलनी पड़ रही है। होटल संचालक कहते हैं कि अभी ट्रायल है, जो प्रैक्टिकल दिक्कतें सामने आएंगी, उस हिसाब से मेन्यू या अन्य सर्विसेज में बदलाव किया जाएगा।