तीसरे चरण के लॉकडाउन का अंतिम दिन 23 नए मरीजों से संक्रमितों का आंकड़ा 910 पर पहुंच गया। रविवार को प्रदेश में कोरोना से 14वीं मौत हुई। फरीदाबाद में मरने वाला संक्रमित शुगर का रोगी था और उसे स्वास्थ्य संबंधी कई अन्य दिक्कत भी थी। अभी तक पानीपत में 3, अम्बाला में 2, सोनीपत, करनाल और रोहतक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि 48 मरीजों ने कोरोना को हराया, जिससे ठीक होने वालों का आंकड़ा 562 पर पहुंच चुका है।
रविवार को मिले 23 नए मरीजों में गुरुग्राम के 11, रोहतक में 4, फरीदाबाद 3, पानीपत 2, करनाल, सिरसा व महेंद्रगढ़ के 1-1 है। राहत की बात यह भी है कि दिल्ली से सटे झज्जर व सोनीपत में पिछले 23 घंटों में कोई नया केस नहीं आया है, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। झज्जर में 25, गुरुग्राम में 14, जींद में 5, पंचकूला में 3 व पलवल में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा।
प्रदेश में कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेने की संख्या बढ़कर 78029 पर पहुंच गई है, जिसमें से 72494 की रिपोर्ट निगेटिव आई और 4625 की रिपोर्ट का इंजतार है। सर्विलांस की संख्या में लगातार कमी आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। अब 39422 में से केवल 13048 ही सर्विलांस पर हैं।