चुलकाना रोड पर जीए कॉलेज के पास अवैध पिस्तौल के साथ पकड़ा गया कुलदीप उर्फ बल्ला चुलकाना रवि उर्फ कमांडो गैंग का सक्रिय सदस्य है। पुलिस पूछताछ में उसने इसका पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है।
सीआइए-थ्री प्रभारी छबील ङ्क्षसह ने बताया कि सोमवार शाम मुख्य सिपाही डिम्पी के नेतृत्व में उसकी टीम गश्त के दौरान जीए कॉलेज के पास मौजूद थी। मुखबिर ने सूचना दी कि रवि उर्फ कमांडो गैंग का सक्रिय सदस्य कुलदीप उर्फ बल्ला अवैध हथियार के साथ समालखा से गांव की ओर आने वाला है। वह किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद समालखा की ओर से पैदल आ रहे बल्ला की नजर पुलिस जिप्सी पर पड़ी तो वह पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से आरोपित को काबू कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुआ।
अपराधिक है आरोपित का रिकार्ड
छबील सिंह ने बताया कि कुलदीप उर्फ बल्ला, रवि उर्फ कमांडो गैंग का सक्रिय सदस्य था। आरोपित का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पहले भी आरोपी को सीआइए-थ्री पुलिस ने मार्च 2019 में अवैध तीन देसी पिस्तौल सहित काबू किया था। आरोपी करीब 4 महीने पहले करनाल जेल से जमानत पर आया था। दो दिनों के रिमांड के दौरान आरोपित से अपराधिक वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी।