फेसबुक पर दोस्ती के बाद युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक की ओर से शारीरिक संबंध बनाने और फिर बाद में शादी करने से मुकर जाने का मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
महिला थाना इंचार्ज मनप्रीत कौर के मुताबिक 24 साल की पीड़िता ने बयान दिया है कि उसकी साल 2018 में आरोपी हरविंदर सिंह निवासी तुंगवाली थाना कैंट बठिंडा साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्रेम में बदली और फिर आरोपी ने उसे शादी कराने का झांसा दिया।
आरोपी की बातों में आकर युवती उससे मिलने के लिए बताई जगह पर गई, जहां आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद भी दो-तीन बार आरोपी ने पीड़िता को अलग-अलग जगह पर बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन बाद में शादी करने से मुकर गया। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने जांच के बाद अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।