नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में लोहरदगा में गुरुवार को आयोजित जुलूस पर पथराव के बाद हुई हिंसा के चलते यहां उत्पन्न तनाव को देखते हुए पूरे लोहरदगा में कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही सुरक्षा बलों ने आम लोगों में विश्वास उत्पन्न करने के लिए शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया। साथ ही क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए झारखंड पुलिस के अतिरिक्त बलों की लगभग 15 कंपनियां, 100 एसआई / इंस्पेक्टर और 15 डीएसपी अतिरिक्त रूप से तैनात किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शांति बनाए रखने के लिए जिले के तमाम स्कूल कॉलेजों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं कर्फ्यू के कारण यहां तमाम सरकारी कार्यालय एवं बैंक बंद रहे। लोहरदगा से चलने वाली कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। रांची-लोहरदगा टोरी ट्रेन एवं रांची सासाराम ट्रेन भी रद्द कर दी गई है। पूरे जिले में पुलिस बल की तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान नजर आ रहे हैं।
लोहरदगा में पुलिस महानिरीक्षक नवीन कुमार सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक, अभियान एवं राज्य पुलिस के प्रवक्ता अभियान साकेत सिंह, लोहरदगा के आसपास के जिलों के पांच पुलिस अधीक्षक और 12 पुलिस उपाधीक्षक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। झारखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुरारीलाल मीणा ने बताया कि लोहरदगा में जो भी घटना घटी वह दुखद है, लेकिन अब शांति का माहौल है। धारा 144 एवं कर्फ्यू लागू है। दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है और निश्चित रूप से दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस हर इलाके में तैनात है और नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिले में शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। लोग कानून का पालन करें, किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने दें और अफवाहों पर ध्यान न दें। आईजी नवीन कुमार सिंह ने भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज एवं वीडियो के माध्यम से भी पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है। निश्चित रूप से इस मामले में शामिल लोगों की पहचान हो जाएगी और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। लोहरदगा जिले में पांच पुलिस अधीक्षकों, 12 पुलिस उपाधीक्षकों, 100 पुलिस निरीक्षकों तथा उपनिरीक्षकों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में दूसरे जिले से पुलिस बल को बुलाया गया है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। डीसी, एसपी सहित अन्य अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोहरदगा के किसी इलाके से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।