लुधियाना में सोमवार को एक सूने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।
मामला चंडीगढ़ रोड के पास स्थित बैंक कॉलोनी का है। यहां गली नंबर 2 में रहने वाले मंगल सिंह ने बताया कि वह और उनका पूरा परिवार हर शनिवार नवांशहर जिले में स्थित अपने गांव चला जाता है और इसके बाद सभी सोमवार को वापस आते हैं। सोमवार को सुबह जैसे ही वह घर पहुंचे तो देखा कि कमरे के ताले टूटे हुए थे और अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने घर में पूरा सामान बिखेर दिया। अभी यह पता नहीं चल पाया कि चोरी कितने की हुई है।
इस घटना की सूचना पाकर थाना जमालपुर पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है। साथ ही इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे पुलिस ने जांच का हिस्सा बनाया है।