यमुनानगर। यमुनानगर में लोन करवाने के नाम पर पांच लोगों ने एक किसान से पांच लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने पीडि़त किसान की शिकायत पर पांचों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में अभी आरोपित फरार हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव दौलतपुर निवासी सुभाष चंद ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। 2018 में उसके पिता फूल सिंह के पास आलोक नामक व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि वह इंश्योरेंस कंपनी से बोल रहा है। अगर वह अपना इंश्योरेंस करवाते हैं तो आपको दस लाख रुपये का लोन मिलेगा।
लोन के पैसे उन्हें दस साल में चुकाने होंगे। उसके पिता ने इस बारे उसे बताया। जिस पर उसने आरोपित व्यक्ति द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर में अपने खाते से 30 हजार रुपये की ट्रांजैक्शन करवाई। एक इंश्योरेंस उसने अपनी लड़के पुनित की करवाई। जिसके उसने आरोपितों के अकाउंट में 25 हजार रुपये जमा करवाए। इसके बाद उनके मोबाइल पर दिल्ली निवासी मल्होत्रा का फोन आया और उन्हें टैक्स जमा करवाने को कहा।
उसने 18 अगस्त 2018 में साढ़े 32 हजार रुपये टैक्स के रूप में उनके खाते में जमा करवा दिए। उसके बाद उनके पास नरेश शाह नामक व्यक्ति का फोन आया। आरोपित ने उसे कहा कि वह इनकम टैक्स ऑफिस से बोल रहा है। आप इनकम टैक्स के पैसे जमा करवाए ताकि आपका लोन मंजूर हो सके। उसने 20 अगस्त 2018 को उनके द्वारा बताए गए खाते में 48 हजार रुपये जमा करवा दिए।
27 अगस्त को उसने फिर से नरेश शाह के खाते में 25 हजार रुपये जमा करवाए। इसके बाद अभिषेक मिश्रा का फोन आया कि वह मुंबई से बोल रहा है। आप अपना टैक्स क्लीयर करें। 15 सितंबर 2018 को उसने अभिषेक मिश्रा के अकाउंट में 38 हजार रुपये जमा करवा दिए। इसके बाद उसने अरविंद शर्मा के अकाउंट में अलग-अलग तारीख में 45 हजार, 42 हजार, 50 हजार, साढ़े 22 हजार व साढ़े 29 हजार रुपये जमा करवाए। इस दौरान आरोपितों ने उसे लोन दिलवाने के नाम पर पांच लाख रुपये हड़प लिए।
इसके बाद आरोपितों ने न तो उसका लोन करवाया और फोन उठाना बंद कर दिया। उसने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पांचों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।