दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जमीन से लेकर आसमान तक यातायात प्रभावित हो रहा है। कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आते हैं। शुक्रवार सुबह दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार की रात सबसे न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री दर्ज किया गया। उधर, घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है। वहीं, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गंभीर शीतलहर रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी। दो दिनों के दौरान उत्तर भारत में लोगों को शीत लहर का सामना करना पड़ेगा।
Weather: अभी और गिरेगा पारा, दिल्ली – एनसीआर वाले हो जाइए तैयार;
