दिल्ली शाहदरा में मोमोज की extra चटनी मांगने पर दुकानदार ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने पीड़ित संदीप के चेहरे पर चाकू के कई वार किए। वह जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगा। लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई।वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित को नजदीकी हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। फर्श बाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मोमोज वाले को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान विकास के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
momos खाना पड़ा भारी , extra चटनी मांगने पर कर दिया चाक़ू से हमला –
