हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हिजाब पर विवादित ट्वीट किया। पुरुष ने ही महिलाओ को हिजाब डालने के लिए मजबूर किया है। पुरुष अपने मन को मजबूत करे और महिलाओ को हिजाब से मुक्ति दें। असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी अनिल वीज बोले। ओवैसी ने कहा था कि देश में मुसलमानों की आबादी गिर रही है। इस पर विज ने कहा कि अगर आबादी गिर रही तो अच्छा है परंतु इसे और गिराओ, इसको हम दो-हमारे दो तक लाओ।
हरियाणा के गृह मंत्री और स्वास्थ मंत्री अनिल वीज ने हिजाब को लेकर अपनी प्रतक्रिया दी बोले पुरुष अपने मन को मजबूत करे –
