करनाल के घरौंडा कस्बे के जट्ट पंजाबी ढाबे पर खाने पीने के दौरान हुई दो युवकों की हत्या के मामले में सीआईए वन व टू ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।दोनों का अंतिम संस्कार भी करवा दिया है। पुलिस ने खुद मौके पर मौजूद होकर अंतिम संस्कार कराया। सोमवार देर रात घरौंडा के अराईपुरा रोड स्थित जट्ट पंजाबी ढाबे पर दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी इतनी बढ़ी कि खूनी मंजर में बदल गई। आठ-दस युवकों ने दूसरे पक्ष के तीन युवकों पर शटर उठाने वाले हैंडल और शराब की बोतलों से हमला कर दिया था। जिसमे दो की मौत हो गयी पुलिस अन्य लोगो की जांच कर रही है।
हरियाणा :दोहरे हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार
