ओमाना कुंजम्मा भारत की पहली महिला मजिस्ट्रेट थीं। इतना ही नहीं केरल की पहली महिला आईएएस बनने का श्रेय भी ओमाना कुंजम्मा के नाम है।ओमाना कुंजम्मा का जन्म तमिलानाडु में हुआ था। वह एक कुलीन मलयालम नायर परिवार से ताल्लुक रखती थीं। ओमाना कुंजम्मा के पिता का नाम गोविंद पिल्लई और माता का नाम लक्ष्मी था।बचपन से ही ओमाना पढ़ाई में काफी होनहार थीं। उन्होंने 12वीं के बाद लाॅ की पढ़ाई की। हालांकि उनकी पढ़ाई के बीच कई सारी समस्याएं भी आईं लेकिन ओमाना ने हार नहीं मानी और अपने सपने को पूरा करने के लिए शिक्षा पूरी की। इसके बाद मजिस्ट्रेट बनकर अपने करियर की शुरुआत कीउन्होंने तमिलनाडु से अपनी नौकरी सुरु की। और यह पहली बार था की कोई महिला मजिस्ट्रेट बनी थी। और उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कार्य पूरा किया।