करनाल मे एंटी नारकोटिक्स सेल डिपार्टमेंट ने एक व्यक्ति को एक किलो 300 ग्राम गांजा पत्ती के साथ पकड़ा। गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे नशेड़ियों को गांजा बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी प्रवीन कुमार वासी शोरगिर बस्ती थानेसर को अदालत में पेश करके कारागार भेज दिया है।एएनसी के प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि झांसा रोड पर रविदास चौक के पास गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली कि प्रवीन कुमार गांजा पत्ती बेचने का धंधा करता है। वह आज भी रविदास चौक से मोहन नगर रेलवे ओवरब्रिज की ओर गली नंबर तीन गांधीनगर के पास नशेड़ियों को गांजा पत्ती बेच रहा है। सूचना पर टीम ने आईटीआई उमरी के प्रिंसिपल जगमोहन सिंह को साथ लेकर मौके पर छापामारी कर दी। पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू करके उससे पूछताछ की तथा उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक किलो 300 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई।
गांजा बेचने वाले को रंगे हाथो पकड़ा गया
