हरियाणा विद्यालय बोर्ड शिक्षा भिवानी ने 30 मार्च से 10बी और 12बी की परीक्षा चालू करदी है. इसके अंतर्गत सीनियर सेकंडरी के पेपर्स और री – अप्पेअर के पेपर्स मे होने वाली नक़ल को रोकने के लिए कड़े प्राबधान लगाए गए है. परीक्षा सेण्टर के आस पास धरा 144 लगा दी गयी है. परीक्षा सेण्टर के बाहर 5 व्यक्तिओ से अधिक लोगो के रुक्ने पर रोक लगाडी गयी है. तथा परीक्षा सेण्टर के अंदर सकता है जिसके पास एडमिट कार्ड हो।
हरियाणा मे 10वी ,12बी की परीक्षा आजसे ,सुरक्षा मे लगाए गए कड़े प्राबधान
