आपस के गिले शिकवे मिटाकर प्रेम और सौहार्द बढ़ाने वाला त्योहार है. इस बार होली 18 मार्च की है. 17 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 18 मार्च को रंगों की होली (Holi of Colors) खेली जाएगी. इस दौरान लोग एक दूसरे के गले मिलते हैं, रंगों की होली खेलते हैं, करीबियों के घर मिलने जाते हैं और पकवानों का आनंद लेते हैं.
आप अपने रिश्तेदारों को मेसेज भरे अंदाज मे होली की सुभकामनाये दे सकते है.
दिल से होली मुबारक हो आपको बार बार, रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी, होली का हर रंग मुबारक, मुबारक हो आपको होली का त्योहार
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार, सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार. होली मुबारक!
ये जो रंगों का त्योहार है, ये जो रंगों का त्योहार है, इस दिन न हुए लाल पीले, तो जिंदगी बेकार है, रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना, जितना पक्का तू मेरा यार है… होली की हार्दिक शुभकामनाएं
इस बार की होली आप जीवन मे नई रंग -तरंग लाये ,आपके घरो मे हमेसा खुसिया आये। .आप सभी को होली का त्यौहार मुबारक हो..