गांव बलाना स्थित राधा स्वामी आश्रम में रविवार को सत्संग हुआ। कंवर साहेब महाराज के प्रवचन सुनने के लिए दूरदराज से संगत पहुंची। उन्होंने प्रवचन करते हुए कहा कि माता-पिता से बढ़कर कोई दर्जा नहीं है। भगवान अगर कहीं हैं तो आपके घर में बैठे आपके मां-बाप हैं। उनकी सेवा कर लो, उनको खुश रखो तो परमात्मा खुश हो जाएगा।
आपके माता पिता ही आपका भगवान् है.