हरियाणा के रोहतक में रिटौली में चल रही खूनी गैंगवार रोकने में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। एसटीएफ रोहतक की टीम ने गांव में ही छापा मारकर अंकित उर्फ बाबा, उसका भाई सन्नी, झज्जर जिले के डीघल गांव निवासी अमित उर्फ मीता, विनीत उर्फ विन्नी व यश उर्फ गज्जू को गिरफ्तार किया है।एसटीएफ के डीएसपी संदीप धनखड़ ने बताया कि रिटौली गांव में पांच साल से गैंगवार चल रही है। एक गैंग का सरगना हिमांशु उर्फ भाऊ है, जबकि दूसरी गैंग को अंकित उर्फ बाबा व उसका भाई सन्नी चला रहे थे। गैंगवार के चलते 2 से 7 मार्च के बीच में गांव में तीन हत्याएं हुई हैं।दोनों गैंग के मुख्य सरगना अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे। रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि अंकित उर्फ बाबा अपनी गैंग के साथ गांव के ही एक मकान में छुपा हुआ है। रोहतक एसटीएफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरेश सहरावत के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में दबिश दी और पांच को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया।