हरियाणा विधानसभा बजट सत्र में मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सातवें दिन प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा हुई। वहीं रामकुमार कश्यप ने शिक्षा का मुद्दा उठाया। जींद में गौशाला बनाने की भी मांग उठी। सदन में क्रेशर से होने वाली बीमारियों का मुद्दा भी उठा। क्रेशर से निकलने वाली धूल के कारण तीन गांवों के लोग सिलिकोसिस बीमारी से प्रभावित हो रहे हैं। इस दौरान विधायक राम कुमार गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गंभीरता से लें। केजरीवाल आम आदमी नहीं है, जो पंजाब में सरकार बना सकता है तो अगला निशाना हरियाणा है.