औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी ने 105 श्रमिकों को अचानक नौकरी से निकाल दिया। ये सभी श्रमिक ठेकेदार के अधीन कार्यरत थे। सोमवार सुबह वे ड्यूटी पर पहुंचे तो गेट बंद होने का नोटिस चस्पा मिला. सूचना के बाद कंपनी के गेट पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने किसी श्रमिक को नहीं हटाया। ठेकेदार का एग्रीमेंट खत्म हो गया था इसलिए उन्हें ड्यूटी पर नहीं लिया गया।दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित धारूहेड़ा कस्बा के गांव खरखड़ा में एक कंपनी ने अपना प्लांट लगाया हुआ है। प्लांट में कंपनी के दूसरे प्लांटों से बड़ी पैकिंग में स्पेयर पार्ट्स आते है। खरखड़ा के प्लांट में इन पार्ट्स को छोटी-छोटी पैकिंग में करने के बाद उत्तर भारत में सप्लाई किया जाता है. कंपनी से निकाले गए श्रमिकों ने कहा कि वे पिछले 15 सालों से कंपनी में कार्यरत है। इस तरह बगैर किसी कारण और नोटिस दिए कंपनी से निकाला जाना उनके साथ अन्याय है।