Vidya Balan की Jalsa का ओटीटी पर इस डेट को होगा प्रीमियर
विद्या बालन (Vidya Balan) और शेफाली शाह (Shefali Shah) की फिल्म ‘जलसा‘ (Jalsa) के प्रीमयर की डेट सामने आ गई है। ये फिल्म काफी समय से अटकी हुई थी और बीते दिनों तय हुआ था कि इसका ओटीटी प्लेटफॉर्म प्रीमियर होगा लेकिन डेट नहीं बताई गई थी। अब फाइनली डेट सामने आ गई है और फिल्म का प्रीमियर 18 मार्च, 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा. विद्या बालन और शेफाली शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी फिल्म ‘जलसा’ में अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए प्रीमियर डेट बताई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में विद्या बालन एक पत्रकार की भूमिका में हैं। वहीं, शेफाली शाह एक कुक के किरदार नजर आएंगी। फिल्म एक पत्रकार और उसकी कुक के जीवन के माध्यम से सुनाई गई संघर्ष की कहानी है, फिल्म को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का भी निर्देशन किया था