रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के कारण हरियाणा के सोनीपत जिले के कई विद्यार्थी यूक्रेन में ही फंसे हुए हैं। परिजनों से फोन पर संपर्क करते हुए विद्यार्थियों ने बताया कि खारकीव में स्ट्रीट वॉर शुरू होने से सभी मेट्रो स्टेशन सील कर दिए गए हैं। जिस कारण सैकड़ों विद्यार्थी बंकरों में ही फंस गए हैं। सेना ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी विद्यार्थी बाहर न निकलें. यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के परिजनों की चिंता समय के साथ बढ़ती जा रही है। परिजनों ने भारत सरकार से मांग की है कि सभी विद्यार्थियों को जल्द से जल्द देश में वापसी के सार्थक प्रयास किए जाएं। रूस की सेना यूक्रेन पर लगातार बमबारी कर रही है।
खुद ही हंगरी बॉर्डर तक पहुंचे कुछ विद्यार्थी
बंकरों में फंसे विद्यार्थियों ने बताया कि रूस द्वारा हमला तेज करने के बाद विद्यार्थियों की बेचैनी बढ़ रही है। यूनिवर्सिटी व किराये के भवनों में रहने वाले विद्यार्थी खुद ही हंगरी बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। जहां अपना पासपोर्ट दिखाते हुए बॉर्डर पार किया है।