प्रदेश में हवा की दिशा में बदलाव होने से आज कुछ स्थानों पर धुंध छाने की संभावना है। वहीं, कल से मौसम में बदलाव आएगा। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में राज्य में हवा की दिशा बदलकर उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व व पूर्वी हो जाने से 4 जनवरी को दक्षिण व पश्चिमी क्षेत्रों के कुछ एक स्थानों पर अलसुबह धुंध छाने की संभावना है।
इसके बाद 5 जनवरी से मौसमी सिस्टमों के सक्रिय होने से राज्य के मौसम में बदलाव आने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ व अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवाओं और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में 5 जनवरी रात से 9 जनवरी के दौरान बादलवाई और बीच-बीच में गरज-चमक व हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
तापमान बढ़ने के बावजूद हिसार सबसे ठंडा
सोमवार को शहर के दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि बावजूद इसके हिसार प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। हिसार का रात्रि तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।