हरियाणा: पंजाब में रेलवे लाइनों पर बैठे किसान, ट्रैक बंद होने से प्रदेश में 28 ट्रेन हुई रद्द, आज भी ये 57 ट्रेनें होंगी प्रभावित

पंजाब में रेलवे लाइनों पर बैठे आंदोलनरत किसानों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। इस आंदोलन के चलते ट्रेनों का परिचालन लगातार प्रभावित हो रहा है। बुधवार को ट्रैक बंद होने से 28 ट्रेनें रदद्द हुई। ट्रेनें रद्द होने से अमृतसर, जम्मू व कटड़ा सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर फंसे यात्री सड़क मार्ग से छावनी व दिल्ली तक पहुंच रहे हैं ताकि आगामी सफर तय किया जा सके।

आंदोलन की वजह से रेलवे को तो करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा महीनों पहले ट्रेनों में आरक्षण करवाकर यात्रा करने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं। बुधवार को भी रेलवे ने सुरक्षा कारणों से 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया।

आज यानी 23 दिसंबर को भी 29 ट्रेन पूर्णतौर पर रद्द रहेंगी। पांच को बीच रास्ते रद्द कर दिया और 23 का बीच रास्ते संचालन किया जाएगा। वहीं कल यानी 24 से 27 दिसंबर तक 3 ट्रेन पूर्णतौर पर रद्द तो 4 ट्रेनों को बीच रास्ते के रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा।

आज रद्द रहने वाली ट्रेनें

23 दिसंबर को रद्द रहने वाली ट्रेनों में 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, 14619 अगरतला-फिरोजपुर एक्सप्रेस, 12471 बांद्रा टर्मिनस- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस, 13151 कोलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस,  14646 जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस, 12470 जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस, 19612 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस, 20986 ऊधमपुर-कोटा एक्सप्रेस, 12459 नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस, 12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22439 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस, 22440 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 14612 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, 12497 नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, 12498 अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, 12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस, 14033 दिल्ली जं.- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा मेल, 14034 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-दिल्ली जं. मेल, 22402 ऊधमपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला एसी एक्सप्रेस, 14609 ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस, 14610 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस, 14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस, 22461 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा श्री शक्ति एक्सप्रेस, 22462 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस, 12425 नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस, 12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12445 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12446 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल है।

 

Overlook India

Overlook INDIA is one of the latest Hindi news portals through which you can get all updated local Delhi based, national and international news round the clock. In order to get more information, you may visit at overlook.co.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *