रोहतक- कालेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फीस प्रणाली विद्यार्थियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। विद्यार्थियों के पास जो ऑनलाइन फीस का लिक भेजा है वह बार-बार के प्रयास के बाद भी एरर शो कर रहा है। थक हार कर विद्यार्थी सीएससी की दौड़ लगा रहे हैं,
लेकिन फीस जमा नहीं हो रही है। विद्यार्थियों व अभिभावकों ने कन्या कालेज प्रबंधन बड़ागढ़ (शहजादपुर) तथा उच्चत्तर शिक्षा विभाग से अनुरोध किया है
कि ऑनलाइन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि, जोकि 28 अक्तूबर 2020 है, उसे आगे बढ़ाने के साथ ही ऑनलाईन सिस्टम को ठीक किया जाए। राजकीय कन्या महाविद्यालय शहजादपुर के प्रिसिपल एसपी गिरोत्रा ने बताया कि ऑनलाइन फीस जमा करवाने में बच्चों को हो रही दिक्कत को देखते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग को लिखा गया था कि फीस जमा करवाने की तिथि बढ़ाने के साथ ही पोर्टल में आ रही तकनीकी दिक्कत को भी दूर किया जाए। विभाग की ओर से फीस जमा करवाने की तिथि को बढ़ा कर 5 नवम्बर कर दिया है।