रोहतक – चोरी की लग्जरी गाडिय़ों की फर्जी तरीके से आरसी के मामले में गाड़ी खरीदने वालों के नाम भी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की जांच में उजागर हुए हैं। आरोपितों ने रोहतक के अलावा भिवानी, हिसार और गुरुग्राम समेत आसपास के जिलों में करीब 100 से अधिक गाडिय़ां बेची थीं। एसटीएफ की तरफ से चार्जशीट पेश कर दी गई है। गाड़ी खरीदने वाले भी कानून के शिकंजे में आ सकते हैं। कई की पहचान हो चुकी है।
चोरी की लग्जरी गाडिय़ों की फर्जी तरीके से आरसी बनाने के मामले में चार्जशीट हो चुकी पेश
एसटीएफ की जांच में गाड़ी खरीदने वाले जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उसमें गुरुग्राम के डीएलएफ कालोनी निवासी धीरज ने फॉर्च्यूनर खरीदी थी। हिसार के डंडुरबीड निवासी रमनदीप ने ब्रेजा, महम के किशनगढ़ निवासी मनोज ने ब्रेजा, किशनगढ़ निवासी मनोज ने सियाज, हिसार के ङ्क्षसघवा गांव निवासी अजमेर ने क्रेटा खरीदी थी। इसके अलावा खानपुर खुर्द निवासी रामनिवास ने फॉर्च्यूनर, जिसकी आरसी वेदप्रकाश निवासी महम के नाम से जारी की गई थी।
चोरी की गाड़ी पर लोन भी कराते थे गिरोह के सदस्य, बैंकों से भी सांठगांठ
भिवानी के अलखपुरा निवासी कृष्ण ने ब्रेजा, भिवानी के धुसखानी निवासी शमशेर ने क्रेटा, गुरुग्राम के पुरी निवासी कुनाल ने क्रेटा, झज्जर के माजरा गांव निवासी अंकित ने स्कॉर्पियो, हिसार के ङ्क्षसघवाखास निवासी प्रवीण ने क्रेटा और महम निवासी आशीष ने क्रेटा खरीदी थी।