फरीदाबाद में ऑड ईवन खत्म, अब रोज खुलेंगी दुकानें,गुड़गांव में आज से 6 रूट पर दौड़ी सिटी बसें

हरियाणा में अनलॉक-2 का दूसरा दिन है। फरीदाबाद में अब सभी दुकानें खोली जा सकेंगी। जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए ऑड ईवन सिस्टम को खत्म कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि मंगलवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन जारी रहेगी। दुकान खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक निर्धारित किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन जैसे नियम पहले की तरह लागू रहेंगे।

गुड़गांव में सिटी बस सर्विस शुरू
कोरोना की वजह से गुड़गांव में बंद की गई सिटी बस सर्विस शुरू कर दी गई है। गुरुवार को शहर के 6 रूट पर 68 बसों को चलाया गया है। एक बस में 18 यात्री बैठेंगे, हालांकि सीट 60 है लेकिन कोरोना के चलते फिलहाल यह फैसला लिया गया है। बस में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मास्क वाले यात्रियों को ही एंट्री मिलेगी। सिटी रूट से पहली बस 6.45 बजे रवाना हुई। अंतिम बस रात में 9.15 बजे चलेगी।

गुड़गांव में रैपिट एंटीजन टेस्टिंग से सैंपलिंग तीन गुणा बढ़ी
गुड़गांव और फरीदाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू की गई है। गुड़गांव में इस टेस्टिंग के शुरू होने से सैंपिलिंग तीन गुणा तक बढ़ गई है। 1 जुलाई को निजी लैब और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर 2030 सैंपल लिए हैं, जबकि पिछले सात दिनों की बात करें तो 24 जून को 1083, 25 जून को 937, 26 जून को 1120, 27 जून को 1302, 28 जून को 957, 29 जून को 931 और 30 जून को 1704 मरीजों के सैंपल लिए गए थे।

अब तक 240 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 240 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 178 पुरुष और 62 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 92, फरीदाबाद में 80, सोनीपत में 18, रोहतक व पानीपत में 7-7, हिसार व करनाल में 6-6, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, पलवल , अंबाला व भिवानी में 3-3 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *