123 नए मामले आए, झज्जर में 1 मरीज की कोरोना से मौत, गुड़गांव में कुल 5 हजार पार हुए मरीज

हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 13007 हो गई है। शनिवार को 123 मरीज आए। झज्जर में 1 मरीज की मौत हो गई। अब तक प्रदेश में कुल 212 मरीज कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं। शनिवार को प्रदेश में 62 मरीज डिस्चार्ज किए गए, अब तक 8078 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। 4717 एक्टिव मरीज मौजूद हैं, इनमें से 68 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। 53 मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर सांस ले रहे हैं तो 15 वेंटिलेटर पर रखे गए हैं।

शनिवार को गुड़गांव में 65 पॉजिटिव मरीज आए, इसके बाद यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 5 हजार पार करते हुए 5009 पहुंच गया है। रोहतक में 20, पानीपत में 14, नूंह में 10, झज्जर में 8, पंचकूला में 3 और यमुनानगर में 3 पॉजिटिव मरीज आए। जबकि रोहतक में 57, नूंह में 4, झज्जर में 1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया।

अभी तक 2,44,534 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, इनमें से 2,25,931 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 13007 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 8844 पुरुष हैं, 4161 महिलाएं हैं जबकि 2 ट्रांसजेंडर हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो 62.11 फीसदी पहुंच गया है। अब मरीज 14 दिन में दोगुने हो रहे हैं।

अब तक 212 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में अभी तक 211 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 152 पुरुष और 60 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 81, फरीदाबाद में 70, सोनीपत में 15, रोहतक और पानीपत में 7-7, हिसार में 6, करनाल में 5, जींद झज्जर और रेवाड़ी में 4-4, अंबाला व भिवानी में 3-3, पलवल में 2, चरखी-दादरी में 1 की मौत हो चुकी है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *