गुड़गांव में हर घंटे 7 संक्रमित मरीज आ रहे सामने, अब तक 66 की मौत

हरियाणा में अनलॉक-1 का 23वां दिन है। गुड़गांव और फरीदाबाद में मरीजों की संख्या रूकने का नाम नहीं ले रही है। गुड़गांव में हालात ज्यादा खराब है। खुद स्वास्थ्य मंत्री तक कह चुके हैं कि इन जिलों में दिल्ली की वजह से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुड़गांव में पिछले 21 दिन में 3653 लोग संक्रमित मिल चुके हैं यानि हर घंटे करीब 7 संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। मरने वालों का आंकड़ा भी गुड़गांव में सबसे ज्यादा है। यहां अब तकक 66 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अब तक 169 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 169 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 116 पुरूष और 53 महिला शामिल हैं। अभी तक गुरुग्राम में 66, फरीदाबाद में 61, सोनीपत में 10, रोहतक व पानीपत में 6-6, झज्जर, अंबाला, भिवानी, जींद व करनाल में 3-3, पलवल में  2 तथा रेवाड़ी, हिसार व चरखी-दादरी में 1-1 की मौत हो चुकी है।

 

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *