हिसार-चंडीगढ़ रोड पर बीएमडब्लू गाड़ी में अचानक आग लगी, बाल-बाल बचे एसडीओ

जींद के हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को अचानक से एक बीएमडब्लू गाड़ी में आग लग गई। कार चालक एसडीओ बाल-बाल बच गए। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिरसा में तैनात फतेहाबाद जिले की ढाणी गोपाल के रहने वाले एसडीओ रामप्रसाद सोमवार को जींद जिले के उचाना में आए हुए थे। वे रात में वहां से अपने घर वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में जाजन वाला गांव के पास उनकी बीएमडब्लू गाड़ी में आग लग गई।

आग लगी देखकर उन्होंने तत्काल गाड़ी रोकी और नीचे उतर गए। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। रामप्रसाद ने दमकल विभाग को फोन किया। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दनोदा पुलिस चौकी भी मौके पर पहुंची।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *