बहादुरगढ़ के गांव सोलधा के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत

इलाके में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। क्षेत्र के गांव सोलधा के निवासी कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की रविवार रात पीजीआई रोहतक में मौत हो गई और सोमवार को बहादुरगढ़ के आठ लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब तक 141 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को चार लोगों के ठीक होकर घर लौटने के बाद 104 लोग ठीक हो चुके हैं। दो की मौत हो चुकी है और 35 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं। दो संक्रमितों की हो मौत चुकी है।

गांव सोलधा निवासी कोरोना संक्रमित करीब 53 साल के व्यक्ति की रोहतक पीजीआई में रविवार रात मृत्यु हो गई। वह बुखार होने पर 11 जून को शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल हुए थे और 12 जून को मोबाइल सैंपलिंग टीम की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उसके बाद निजी अस्पताल से उन्हें सीधे पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया गया था। दिल्ली में मदर डेयरी के फल-सब्जी केंद्र में काम करने वाले उक्त व्यक्ति का नौकरी के लिए निरंतर दिल्ली में आवागमन रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ऑडिट कमेटी द्वारा इस केस के संबंध में गहन जांच जा रही है। इस ग्रामीण का अंतिम संस्कार रोहतक में ही पीजीआई के निकट बनाए गए शव दाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। पीएचसी नूना माजरा के स्टाफ ने उनके परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *