हरियाणा के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी एग्जाम की तैयारी में जुट जाएं, क्योंकि पहली जुलाई से परीक्षाएं होने जा रही हैं। सरकार उच्च व तकनीकी शिक्षा की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं पहली से 31 जुलाई तक करवाएगी।
सभी विश्वविद्यालयों का परीक्षा परिणाम सात अगस्त तक घोषित किया जाएगा। प्रदेश से बाहर के विद्यार्थियों को औसत आधार पर अंक दिए जाएंगे। अपना परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए वे भौतिक परीक्षा दे सकते हैं। सभी परीक्षाओं के दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जाएगा।
विद्यार्थियों को 50 फीसदी इन्टरनल असेस्मेंट के अंकों व पचास फीसदी बीते समेस्टर के अंकों के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा। परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल खुले नहीं रहेंगे। उच्च शिक्षा प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता की ओर से इस तरह के अनेक निर्देश जारी किए गए हैं।