कैथल रोड स्थित गांव घराड़सी में जहरीला पदार्थ निगलने से एक व्यक्ति, उसकी पत्नी व बेटी की मौत हो गई। मृतक के पिता रामकुमार ने आरोप लगाया कि बहू ने एक युवक से अवैध संबंधों के चलते बेटे व पोती को जहर दिया। बाद में खुद भी कोई नशीला पदार्थ निगल लिया। इस साजिश में उक्त युवक भी शामिल है। पुलिस ने पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मृतकों की शिनाख्त करीब 50 वर्षीय ऋषिपाल, उसकी 45 वर्षीय पत्नी सरोज व 18 साल की बेटी मुस्कान व के रुप में हुई। घटना के बाद से गांव की हरिजन कॉलोनी में मातम पसर गया।
घर आने पर झगड़ा, पति से की मारपीट | रामकुमार ने आरोप लगाया कि सोनू दोबारा से उनके घर आने जाने लगा। गत 9 जून को भी वह सरोज के पास आया था। इसका पता चलने पर ऋषिपाल ने सरोज को समझाया। बेटी मुस्कान ने भी अपनी मां को समझाने की कोशिश की। सोनू के घर आने-जाने को लेकर दोनों में काफी झगड़ा हुआ। आरोप लगाया कि सरोज ने अपने पति ऋषिपाल के साथ मारपीट भी की। इसके बाद शाम को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर पति व बेटी को खिला दिया।
खुद भी कोई नशीला या जहरीला पदार्थ निगल लिया। कुछ देर बाद जब वह उनके घर गया तो देखा कि तीनों बेसुध पड़े थे। उसने दोनों पोतों और अपने छोटे बेटे को बुलाया। एंबुलेंस मंगवा कर तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उन्हें श्री बालाजी आरोग्यम अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान देर रात ऋषिपाल, सरोज व मुस्कान की मौत हो गई। सूचना पर ज्योतिसर चौकी प्रभारी जयकरण व केयूके एसएचओ सूरज चावला भी मौके पर पहुंचे ।
पत्नी व सोनू पर हत्या का केस दर्ज : जांच अधिकारी जयकरण
जांच अधिकारी जयकरण का कहना है कि ऋषिपाल के पिता रामकुमार की शिकायत पर सरोज व सोनू वालिया के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। हालांकि यह जांच से स्पष्ट होगा कि सरोज ने उन्हें जहर दिया या फिर तीनों ने खुद ही जहरीला पदार्थ निगला। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
युवक सोनू से थे अवैध संबंध कई बार हुई थी पंचायतें
घराड़सी वासी रामकुमार ने बताया कि उसके बेटे ऋषिपाल व बहू सरोज के बीच कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। पिछले एक साल से उसकी 45 वर्षीय बहू सरोज के पूंडरी के सोनू वालिया नामक युवक के साथ संबंध थे। सोनू अक्सर उसके घर आता-जाता था। जिसे लेकर झगड़ा होने लगा। कई बार बहू को समझाया। यही नहीं पंचायत बुलाकर सोनू को भी समझाया गया, लेकिन दोनों का रवैया नहीं सुधरा। ऋषिपाल के दो बेटे व एक बेटी है। दोनों बेटे दादा रामकुमार के पास ही रहते हैं। जबकि बेटी मुस्कान ऋषिपाल व सरोज के साथ रहती है ।