दिल्ली में हुई अव्यवस्था और हरियाणा में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए मनोहर सरकार की चिंता बढ़ गई है। सूबे का हाल जानने के लिए दस वरिष्ठ अधिकारियों को मैदान में उतारा गया है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक और झज्जर जिलों पर स्वास्थ्य विभाग की खास नजर है। यहां पर अब स्कूलों और सार्वजनिक भवनों में अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है।
अफसरों की रिपोर्ट के मुताबिक अब आगे की तैयारी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी कोविड अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे बुजुर्ग और अन्य मरीजों का तुरंत इलाज किया जा सके। संक्रमण के कारण बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए व्यापक व्यवस्था की गई है। राज्य की ढाई करोड़ जनता के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
उधर, मोहाली के निजी अस्पताल में जांघ की हड्डी का ऑपरेशन करवाने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से चिंतित हैं। विज ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में लगातार आंकड़े बढ़ रहे हैं और खासतौर से गुरुग्राम और फरीदाबाद में हर रोज सैकड़ों नए मरीज सामने आ रहे हैं वह चिंताजनक है। विज अस्पताल में भी कोरोना की दोनों समय आने वाली बुलेटिन को देख रहे हैं और फोन के जरिए विभाग के आला अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं।