हांसी में भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट और सचिव विवाद में कोरोना वायरस से उपजे संकट के दौर में अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत ज्ञापन देने पहुंचे सामाजिक संस्थाओं के सदस्य मास्क लगाने का अपना दायित्व भूल गए. बिना मास्क (Mask) लगाकर कक्ष में आए लोगों को देखकर एसडीए हैरान रह गए. उन्होंने ज्ञापन लेते ही बैगर मास्क के पहुंची बीजेपी नेत्री से मास्क ना लगाने का कारण पूछे लिया तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया. एसडीएम ने कहा कि मास्क लगाना सभी लोगों के लिए अनिवार्य है और बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर तो बिल्कुल नहीं जाना चाहिए.
बता दें कि आदमपुर में चल रहे भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट व मार्केट कमेटी के सचिव के बीच चल रहे विवाद के मामले में प्रगति समाज वेल्फेयर सोसाइटी की मुख्या वीना चौधरी अपनी टीम के साथ एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंची थी. उनके साथ शहर की अन्य सामाजिक संस्था से जुड़े लोग भी मौजूद थे. वीना चौधरी ने मुख्यंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कहा कि सोनाली फोगाट व सचिव के बीच हुई घटना बेहद निंदनीय व शर्मनाक है.